RAIPUR | रायपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से विमान सेवा शुरू, कम दृश्यता होने के कारण फ्लाइट की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर एक बार फिर से विमान सेवा शुरू कर दी गई है। बता दें कि कम दृश्यता होने के आज सुबह यहां फ्लाइट की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह में दृश्यता 400 मीटर थी जबकि विमान की आवाजाही के लिए 1200 मीटर दृश्यता आवश्यक थी। 

18 नवंबर की सुबह भी आई थी दिक्कतें
बता दें कि इससे पहले भी 18 नवंबर की सुबह दृश्यता कम होने के कारण रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आवाजाही में काफी दिक्कतें हुई थी। इस दौरान कुछ फ्लाइट को डायवर्ट भी किया गया था। फ्लाइट को नागपुर और भुवनेश्वर की ओर डायवर्ट किया गया था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023