निजी अस्पताल में ऑक्सीन टैंक लीक, हादसे में 22 मरीजों की मौत, दूसरे अस्पताल भेजे गए मरीज

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीन टैंक लीक होने से 22 मरीजों की मौत हो गयी है। यह हादसा जाकिर हुसैन अस्पताल में हुआ है। बताया जा रहा है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ, जिसके बाद पूरे परिसर में ऑक्सीन फैल गयी।

मिली जानकारी के अनुसार टैंकर लीक होने की वजह से ऑक्सीन की सप्लाई आधे घंटे बंद हो यगी जिससे वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रह है कि वेंटिलेटर पर करीब 23 मरीज थे जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जब यह घटना हुई अस्पताल में 171 मरीजों का इलाज चल रहा था। प्रशासन द्वारा लीकेज की जांच बैठाई जा रही है।

इस घटना के बाद मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023