Bribery | 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी हुआ गिरफ्तार, धान का पंजीयन कराने आए किसान से मांग रहा था घूस, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

अम्बिकापुर। घूस मांगने वालों की इन दिनों शामत आई हुई है। एसीबी की टीम शिकायत मिलने के बाद रंगे हाथों ऐसे घूसखोरों को हवालात पहुंचा रही है। ऐसा ही एक मामला आज अम्बिकापुर से सामने आ रहा है, जहां पटवारी धान के पंजीयन के लिए आए किसान से 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था। एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंच उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी का नाम अनूप सिंहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपूर का मामला है, जहां पीड़ित किसान पे्रमसाय एसीबी अंबिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी की पटवारी अनूप सिंहा ने कृषि जमीन का रकबा पंजीयन में दर्ज कराने के एवज में 5 हजार की डिमांड कर रहा था। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी आरिफ शेख ने जांच के आदेश दिए और एसीबी एसपी पंकज चंद्रा के नेतृत्व में पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथांे गिरफ्तार किया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023