Dispute | कुत्ते का DNA टेस्ट कराएगी पुलिस, दो मलिकों के बीच असली की होगी पहचान, जानिए क्या है पूरा मामला

होशंगाबाद: लेब्राडोर प्रजाति के एक कुत्ते के लिए एक पत्रकार और राजनेता आपस में भिड़ गए हैं। दोनों ने कुत्ते पर अपना मालिकाना हक बताया है। तमाम कोशिशों के बाद भी असली मालिक की पहचान न होने के बाद अब होशंगाबाद पुलिस कुत्ते का डीएनए टेस्ट करवाने जा रही है ताकि असली मालिक की पहचान हो सके।

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार शदाब खान ने तीन महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका कुत्ता कोको चोरी हो गया है और वह एबीवीवी के नेता कार्तिक शिवहरे के घर में है। जब पुलिस वहां गई और कुत्ते के बारे में पूछताछ हुई तो कार्तिक ने कुत्ते पर अपना मालिकाना हक जताया। उसने बताया कि कुछ सप्ताह पहले उसने कुत्ते को इटारसी से खरीदा है और उसका नाम टाइगर है।

पुलिस ने असली मालिक को पहचानने के लिए कोको और टाइगर नाम पुकारा तो कुत्ते ने दोनो नामों में ही रिस्पाॅस किया। शदाब ने बताया कि उसने कुत्ते को पचमढी से खरीद है। अब पुलिस असली मालिक का पता लगाने के लिए पचमढी और इटारसी में डाॅग के पेरेंटस का ब्लड सैंपल लेने गई है। वेटनरी डाॅक्टर ने कुत्ते का सैंपल ले लिया है। फिलहाल कुत्ता कार्तिक शिवहरे के पास है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023