RAIPUR | धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, बच्चों के भविष्य को देखते यह की अपील

रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। बस्तर और सरगुजा संभाल में बारिश-बाढ की दिक्कतों का सामना कर रहे छात्रांे के लिए नीट और जेईईई मेन्स की परीक्षा देने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने की बात लिखी है।

पत्र में धरमलाल कौशिक ने लिखा है कि बस्तर और सरगुजा संभाग के बच्चे रायपुर या बिलासपुर आकर परीक्षा देते हैं। चूंकि अभी कोरोना काल है और वाहन नहीं चल रहे हैं और बारिश-बाढ़ की वजह से दूरस्थ रहने वाले बच्चों को सेंटर आने के लिए तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।

अतः आप से अनुरोध है कि युवाओं की परेशानी और उनके भविष्य को देखते हुए बस्तर संभाग से बच्चों को लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे ताकि वह बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023