RAIPUR | स्पीक अप फाॅर स्टूडेंट सेफ्टी पर बोले CM, कोरोना काल में JEEE और NEET परीक्षा रद्द हो

रायपुर: स्पीक अप फाॅर स्टडूेंट सेफ्टी पर बात करते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए हम कोरोना काल में जेईईई और नीट परीक्षा रद्द करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का परीक्षा लेने का फैसला गलत है और हम उसका विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा सही नहीं है। यह परीक्षा छात्रों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। कांग्रेस छात्रों के हित के लिए अपनी आवाज बुलंद करेगी।

बताते चलें कि 13 सितंबर को नीट और जेईईई की परीक्षा आयोजित की जा रही है। पर कांग्रेस शासित राज्य परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023