RAIPUR | बेहतरीन रियल एस्टेट प्रोजेक्ट ‘द अड्रेस’ THE ADDRESS का हुआ भव्य शुभारंभ, जीवनशैली को मिलेगा नया आयाम

रायपुर: छत्तीसगढ़ का जाना माना नाम R&G GROUP अपने नए प्रोजेक्ट “THE ADDRESS” की भव्य शुभारंभ दिनांक 20 फरवरी को रविवार को हुआ है. R&G Group के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा यह प्रोजेक्ट डिजाइन किया गया है, जो कि एक सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट एवं स्ट्रक्चर कंसल्टेंट के साथ साथ बिल्डर भी है.

श्री कुकरेजा के अनुसार शहर में एक लैंडमार्क लाइफ़स्टाइल प्रोजेक्ट की बहुत जरूरत थी, सोशल मीडिया के इस युग मै मनुष्य की जीवन शैली ने ब्रांड कि अहमियत को समझा है, और जाना है कि ब्रांड सिर्फ़ एक नाम नही होता उसके पीछे उसका उद्देश्य और तजुर्बा जुड़ा हुआ है और इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की जाना माना R&G Group आपके लिए प्रस्तुत कर रहा है THE ADDRESS project, जो कि बंगलोस ऑन हाइट्स की तर्ज़ पर डिज़ाइन किया गया है जिसका उद्देश्य आपके घर का पता ही आपकी खूबसूरत पहचान बन सके .. कुछ आधुनिक खूबियों जो आप जीवन शैली के लिए को नया आयाम दे सके।


THE ADDRESS प्रोजेक्ट मेट्रोपॉलिटन सिटीज की आधुनिक जीवन शैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है 60 एक्सक्लूसिव लिमिटेड एडिशन बंगालोस एवं बिजनेस क्लास क्लब जो कि अल्ट्रा लग्जरी लाइफ़स्टाइल को ध्यान में रखकर शहर की सबसे प्राइम लोकेशन अवंती विहार में बनाया जा रहा है।


The Address एड्रेस प्रोजेक्ट G+P+12 की बहुमंजिला इमारत में एक टावर में 12 बंगलोज ऑन हाइट कॉन्सेप्ट में डिजाइन किया गया है प्रत्येक बंगलो 5500 स्क्वायर फीट की एक सिंगल प्लेट में ऑनर्स फ्लोर कॉन्सेप्ट की तर्ज 8 UHK Concept me बनाया गया है जहां पर चार भव्य बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, वॉशरूम, आधुनिक भव्य ड्राइंग डायनिंग & लिविंग रूम, बरांडा, कोर्टयार्ड, डिजाइनर किचन एवं सर्वेंट रूम की सुविधा के साथ में डिजाइन किया गया है


इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि शहर की प्राइम लोकेशन में 3.5 एकड़ में डिजाइन लिमिटेड एडिशन ६० बंगलोस में शहर के बीचों बीच शानदार जीवन शैली को आनंद ले सकते हैं चारों तरफ से खुला हुआ इस प्रोजेक्ट में एक भव्य 50000 स्क्वायर फीट में बिजनेस क्लास क्लब को भी समाहित किया गया है जो की 500+ फैमिलीज के लिए बनाया जाएगा, इस क्लब में स्विमिंग पूल , जॉगर्स ट्रेक, लैंडस्केप गार्डन , वॉटर बॉडीज, रेस्टोरेंट्स, सलून, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, 2 बैंक्विट हॉल 200 & 50 लोगों के लिए , सिनेमा जैसी आधुनिक सुविधाओं को प्रदान करते हुए एक भव्य लाइफस्टाइल की तर्ज पर यह प्रोजेक्ट डिजाइन किया गया है ,

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023