RAIPUR | अम्बेडकर के सफाई कर्मचारियों के हंगामे पर भड़के मंत्री सिंहदेव, कह दी ये बड़ी बात

रायपुर: अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के सफाईकर्मियों ने बीती रात जमकर हंगामा किया था। इस बाबत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि घटना की विभागीय जांच की जाएगी। पर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ किसी भी प्रकार का खिलवा़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने ठेकाकर्मियों की मांगों को अनुचित करार देते हुए कहा है कि 2006-07 से कुछ कर्मचारी अपना हित साधने में लगे हुए हैं। इस संबंध में अधीक्षक से भी बात हुई है। उन्होंने बताया कि 14 दिन की पाली का पैसा दिया जाना था। कर्मचारियों को 2 दिन के अवकाश का भी पैसा दिया जा रहा है। ऐसे में रविवार के पैसे की मांग बेहद अनुचित है। विभागीय जांच की अनुमति दी गयी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बताते चलें कि अंबेडकर अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था और प्रबंधन पर कई इल्जाम लगाए थे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023