RAIPUR NEWS | IPL सट्टा खिलाते 7 सटोरी गिरफ्तार, 10 करोड़ का सट्टा पट्टी जब्त

रमेश गुप्ता / रायपुर: शहर में IPL क्रिकेट मैचों में बड़े पैमाने पर सट्टा खिलाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी, जिस पर एसएसपी अजय कुमार यादव ने सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने निर्देशित किया था. तेलीबांधा थाने की टीम को सूचना मिली थी कि हाईटेक कार में सवार होकर 7 सटोरिएं घूम-घूमकर मुंबई और कोलकाता के बीच चल रहे मैच में सट्टा खिला रहे है. जांच के दौरान पुलिस ने व्हीआईपी चौक के पास इनको धरदबोचा.

पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 12 हजार, 1 नग लैपटाॅप, 10 नग मोबाईल फोन, 10 करोड़ रूपए से अधिक का सट्टा पट्टी, ईको स्पोर्ट्स कार जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लाॅकडाउन होने से उन्हें होटल में कमरा या अन्य कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने पर वाहन में ही घूम -घूमकर लाइन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे.

पुलिस ने सभी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में जुआ एक्ट और धारा 151 जा.फौ. के तहत अपराध दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गौरव सबरवाल, छोटे देवांगन, महेन्द्र देवांगन, मोहम्मद रईस, रितेश गोविंदानी, जितेश प्रेमचंदानी और जगजीत सिंह शामिल है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023