RAIPUR | मूर्तिकारों को 4 फीट तक की गणेश प्रतिमा बेचने की मिली अनुमति, इस मूर्तिकार ने की थी विनती

रायपुर: कोरोना के चलते कई त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर संशय बना हुआ है। राजधानी में गणेशोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं के निर्माण को लेकर संशय में हैं। आज सीएम भूपेश बघेल ने इस दुविधा को खत्म करते हुए मूर्तिकारों को चार फीट की गणेश प्रतिमाएं बेचने की अनुमति दे दी।

दरअसल सोमवार को हरेली त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री निवास आए कृष्ण कुमार ने सीएम ने अपनी व्यथा कहते हुए बताया कि उनका परिवार मूर्ति बनाकर बेचता है और कोरोना के चलते मूर्तियों को बेचने के लिए संशय की स्थिति बनी हुई है। उसकी दुविधा का निवारण करते हुए सीएम ने बताया कि चार फीट तक की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी गयी है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को भी भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023