RAIPUR | सोशल मीडिया में फर्जी खबरों से मंत्री टी एस सिंहदेव नाराज, कहा- जल्द होगी कार्यवाही

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग और मंत्री टी एस सिंहदेव के खिलाफ लंबे समय से चल रहे फर्जी खबरों पर टी एस सिंहदेव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह फर्जी खबर सोशल मीडिया में वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे । आपको बता दें कि हाल ही में सिंहदेव का एक झूठा बयान खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लाॅकडाउन करने की बात कही थी।

पुराने वीडियो को नया संदर्भ देकर पेश कर रहे

फर्जी खबरों से गुस्साए सिंहदेव ने कहा कि सोशल मीडिया में उनके हवाले से मैसेज हुआ है जिसमें कहा गया है- “प्रदेश में कोविड सोशल स्प्रेड.. लॉकडाउन करेंगे”। जबकि उन्होंने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ सुरक्षित राज्यों में से एक है और ये बात वही फैला रहे हैं, जो इस बात से दुखी हो गए हैं। यही नहीं उनके कई पुराने वीडियो को आज का संदर्भ देते हुए वायरल किया जा रहा है, जिस पर भी मंत्री ने आपत्ति की है। उन्होंने दो टूक में कह दिया है कि वह झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे और उन्होंने इस संबंध में tweet भी किया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023