RAIPUR UNLOCK : 7 अगस्त से खुलेंगी सभी दुकानें, जानिए कब से कितने बजे तक मिली इजाजत

रायपुर: राजधानी रायपुर कल से अनलॉक हो रहा है। रायपुर जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक के बाद दुकानों व होटल-रेस्टोरेंट को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जारी हुई नयी गाइडलाइन के मुताबिक सप्ताह से सिर्फ 6 दिन ही दुकानें अब खुलेगी। रविवार को सभी तरह की दुकानें बंद रहेगी। व्यापारी संगठनों ने इस बाबत अपनी सहमति दे दी है। आज कलेक्टर एस भारतीदासन और एसपी अजय यादव के साथ व्यापारी संगठनों की एक घंटे की बैठक हुई।

रायपुर में ये समय हुआ है निर्धारित

  • सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक – सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें खुलेंगी.
  • सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक – किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें.
  • दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक – अन्य समस्त व्यवसाय खुलेंगी.
  • सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक- रेस्टोरेन्ट होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे.
  • रात 8 बजे से रात 10 बजे तक – खाने की होम डिलीवरी होगी.
  • सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से रात 8 बजे तक – ठेले पर खाद्य सामग्री (गुपगुच, मोमोस, चाट आदि)
  • रविवार को सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक- डेयरी की दुकान खुलेगी.
News Share
CIN News | Bharat timeline 2023