RAIPUR | रेल यात्री कृपा ध्यान दें, इन चार ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार, यहां देखिए सूची

रायपुर: रेल प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चलने वाली चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है। जिन यात्रियों के पास कनफर्म टिकट होगी उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर, दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग, बिलासपुर-पटना-बिलासपुर, दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग का विस्तार किया गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लाॅकडाउन शुरू होते ही ट्रेनों की नियमित सेवा रद्द कर दी गई थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था। इन ट्रेनों में नियमित टिकट जारी नहीं किया जा रहा है बल्कि जिन्होंने आरक्षण कराया है, उन्हें ही इन ट्रेनों में यात्रा की सुविधा दी जा रही है।

रेलवे में तमाम सुरक्षा बरतने के बावजूद वहां कोरोना संक्रमण फैला। आपको बता दें कि स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्र में 16 स्टॉफ में से 8 स्टॉफ कोरोना की चपेट में आ गए थे। टिकट बुकिंग काउंटर में सैनेटाइज ही नहीं किया गया। यही कारण है कि वहां कोरोना का विस्फोट हुआ। कोरोना संक्रमित 8 स्टाफ की हालत गंभीर है, उन्हें वेंटीलेटर में रखा गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023