RAIPUR | सरोज पांडेय ने कहा- भूपेश सरकार अपराध पर लगाम कसने में हुई फेल, गृहमंत्री की चुप्पी पर भी उठाए सवालिया निशान

रायपुर: दुष्कर्म की घटनाएं बेहद दुखी कर देती हैं फिर पीड़िता किसी भी राज्य की हो या फिर किसी भी वर्ग की। आज महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों से देश धधक रहा है- ये कहना है राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरोज पांडेय का। उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

सरोज पांडे ने कहा कि मोदी सरकार ने दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गाइडलाइन बनाया है। सरकार ने तय किया है कि मामला किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो, अपराध दर्ज न करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुष्कर्म मामले में 24 घंटे के अंदर मेडिकल टेस्ट और 2 महीने में जांच को पूरा करना होगा।

छत्तीसगढ़ में अपराध और ड्रग्स के बढ़ते मामलों पर सरोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत देरी से इन मामलों में संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री खुद कई बड़े मामलों में जवाब देने के बजाय चुप्पी साध लेते हैं। भूपेश सरकार अपराध पर लगाम कसने में असफल साबित हुई है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023