RAIPUR | गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे स्कूली छात्र, राज्य, जिला व जनपद स्तर पर गाइडलाइन हुए जारी, जानिए कोरोना काल में कैसे बदला स्वरूप

रायपुर: राज्य सरकार ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। कोरोनाकाल में राज्य, जिला व जनपद स्तर पर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का स्वरूप होगा, जिसे लेकर आदेश जारी किया गया है। इस बार स्कूली छात्रों को कार्यक्रम में एकत्रित नहीं किया जायेगा।

जारी हुए आदेश के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जाएगा। अतिथि के तौर पर कुछ ही लोग आमंत्रित होंगे। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन होगा। राज्य स्तर पर राज्यपाल 9 बजे और जिला एवं शासकीय कार्यालयों में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण होगा।

रायपुर में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगी। जवानों की परेड के अलावा जनता के नाम संबोधन होगा। इस बार कोरोना वारियर्स डाॅक्टर, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों व स्वच्छताकर्मियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023