छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर आज भी अपने चरम पर, 97 लोगों की मौत – 14098 नये संक्रमित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर आज भी अपने चरम पर रही. आज के आंकड़े दिल दहला देने वाले हैं. संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा दर्ज़ हुआ तो वहीँ मृतकों की संख्या ने भी अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कुल मिलकर हालात बेकाबू और भयावह हैं.

आंकड़ों की बात करें तो आज छत्तीसगढ़ में कुल 14098 नये संक्रमित मिले हैं. तो वहीँ 97 लोगों की मौत हुई है. 4668 मरीज़ों ने कोरोना से जंग जीती है. प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 85860 हो गयी है.

जिलेवार मौत के आंकड़ें

रायपुर में 42, दुर्ग में 23, राजनांदगांव में 14, धमतरी में 4, बेमेतरा में 2, महासमुंद में 3, गरियाबंद में 1, रायगढ़ में 1, मुंगेली में 2, सरगुजा में 1, जशपुर में 2 और कोंडागांव और बेमेतरा में 2-2 मौत हुई है.

जिलेवार हालात

रायपुर में 3797 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 2172 नये केस आये हैं. राजनांदगांव में 978, बालोद में 385, बेमेतरा 381, कवर्धा में 538, धमतरी 384, बलौदाबाजार में 717, महासमुंद में 533, गरियाबंद में 193, बिलासपुर में 895, रायग़ढ़ में 480, कोरबा में 429, जांजगीर में 493, मुंगेली में 198, सरगुजा में 194, कोरिया में 138, सूरजपुर में 235, जशपुर में 250, बस्तर में 149, कांकेर में 229 नये मरीज मिले हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023