RAIPUR | शहर की सड़कों पर टुन्न होकर चलने वालों पर कड़ी कार्रवाई, रात में पुलिस ने बनाए तीस प्रकरण

रायपुर: शहर की सड़कों पर यदि अब शराब पीकर चलेंगे तो आपको अदालत के चक्कर लगाने पड़ जाएंगे। पुलिस की टीम लगातार मशीन लेकर अल्कोहल नाप रही है। यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में नजर आया तो उस प्रकरण को सीधे अदालत भेजा जा रहा है। रविवार की रात तीस से उपर हैवी लक्ज़री और एसयूवी दौड़ाते शराब के शौक़ीनों पर प्रकरण बनाया गया है।

कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने इस बाबत कहा है- हम शराब पीकर सड़क पर हादसे या अपराध करते देखने के लिए नहीं बैठे हैं, हम अभी केवल न्यायालय भेज रहे हैं, वहाँ हम प्रयास करते हैं कि अदालत से अधिकतम जुर्माना हो, शराब पीकर सड़क पर दिखना बंद नहीं हुआ तो और कार्यवाही के बारे में भी सोचेंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023