महिला अधिकारी के सामने काॅन्स्टेबल ने ली रिश्वत, पैसे लेते ही अवैध शराब बनाने की दी मंजूरी, कलेक्टर ने लिया ऐसा एक्शन

सिंगरौली: भले ही सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के कितने ही दावे कर ले पर सच्चाई कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली से सामने आ रहा है। जहां एक्साइज सब इंस्पेक्टर के ही सामने कांस्टेबल ने तीन हजार रूपये की रिश्वत ले ली। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। रिश्वत के बदले कांस्टेबल शराब बनाने की छूट दे रहा है।

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सिंगरौली के कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं महिला अबकारी सब-इंस्पेक्टर को ऑफिस में अटैच कर दिया गया है। पता चला है कि आरोपी आबकारी कांस्टेबल कई सालों से वसूली में जुटा हुआ था। वीडियो में एक लड़की घूस देते हुए कहती है कि घर में अभी कोई नहीं है। मेरे पास केवल ₹3000 हजार रुपए हैं।

आबकारी उप निरीक्षक नीलम मार्को, आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू को पैसे लेने का इशारा करती है। जिसके बाद पैसा लेकर वह नाबालिग लड़की को शराब बनाने की छूट दे देता है। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नियुक्त किया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023