Raipur | खुड़मुड़ा मर्डर केस में अब तक पुलिस को नहीं मिली सफलता, अब मौके पर खुद पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानिए क्या होगा उनका प्लान

रायपुर: खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का कातिल अभी भी पुलिस के रडार से बाहर है। हमले में बजे बच्चे से भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं आया है। 4 दिन बीतने के बाद भी अपराधी हाथ नहीं आया है, अब इस मामले में खुद मुख्यमंत्री गांव खुड़मुड़ा जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार वह 12.50 पर वहां पहुंचेंगे और डेढ घंटे से अधिक का समय वहां बिताएंगे।

मुख्यमंत्री के खुद मौके पर जाने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। पीड़ित से मुलाकात करने के अलावा सीएम पुलिस से भी इस केस पर चर्चा करेंगे । आपको बता दें कि यह पाटन के अंतर्गत आता है और सीएम का निर्वाचन क्षेत्र है, ऐसे में हत्या के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। वारदात के दिन ही खुद डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौके पर पहुंचे थे। अलग-अलग टीम इस पूरे केस को सुलझाने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी ठोस नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच गयी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023