RAIPUR | इस बार का लॉकडाउन होगा सख्त , बेवजह घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, दुकानों के खुलने का समय भी किया तय

रायपुर: कोरोना के संक्रमण को बढ़ने के रोकने के लिए राजधानी में 22 से 28 जुलाई तक लाॅकडाउन किया जा रहा है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि लाॅकडाउन की अवधि में जरूरी सामानों की दुकानें केवल सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी।

संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए कलेक्टर एस भारती दासन और एसपी अजय यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप, सब्जी, मेडिकल जैसी जरूरी चीजों की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। परिवहन की सेवाएं बंद रहेंगी और 10 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस बार लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
बताते चलें कि राजधानी में ही 1100 से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं। जिसे देखते हुए कलेक्टर ने रायपुर और बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023