RAIPUR | क्या दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल? जानिए प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने इस बारे में क्या कहा

रायपुर: दिवाली के बाद स्कूल खुलने को लेकर अभी तक संशय बरकरार है। सरकार बच्चों की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। सरकारी स्कूल खुल गए हैं लेकिन सरकार की जो व्यवस्था है उसमें अनिवार्यता नहीं रखी जाएगी और ऐसा लग रहा है कि इसे भविष्य मंे भी नहीं बदला जाएगा।

इस मसले को लेकर शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला ने कहा है कि सरकारी या निजी स्कूल में बच्चों की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है। ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं की जाएंगी। वेबसाइट पर पाठयक्रम डला है उसे हटाया नहीं जा सकता। ऑनलाइन बच्चों के लिए पठन सामग्री उपलब्ध होगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023