JAGDALPUR | बिना जानकारी ही विधायक रेखचंद ने NMDC को घेरा, अफसरों ने जवाब दिया तो हुए सब हैरान

जगदलपुर: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में एक और दिलचस्प मामला सामने आया। जब जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व में एनएमडीसी के वित्तीय सहयोग की पैरवी करते प्रस्ताव रखा कि एनएमडीसी को बस्तर दशहरा पर्व में न सिर्फ भागीदारी करनी चाहिए, बल्कि 10-20 लाख रूपए की मदद भी देना चाहिए। लेकिन एक रूपए का योगदान नहीं मिलता है।

उन्होंने कहा कि बस्तर दशहरा पर्व कर्ज में निपटता है। चित्रकोट महोत्सव में भी एनएमडीसी को सहयोग करना चाहिए। एनएमडीसी के अफसरों ने जो जवाब दिया, उससे न सिर्फ विधायक रेखचंद, बल्कि बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज समेत मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। एनएमडीसी अफसरों ने कहा कि वे इस पर हर साल बस्तर दशहरा लोकोत्सव के लिए 50 लाख और चित्रकोट महोत्सव के लिए 40 लाख रूपए देते आ रहे हैं। इस पर उपस्थितजन हैरानी जताते रह गए कि आखिर यह पैसा जाता कहां है?

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023