संदेहास्पद स्थिति में हुई युवक की मौत, डाॅक्टर ने पोस्टमार्टम करने से किया मना, ठेले पर घर ले गया बेटे का शव

गुना: एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत के बाद डाॅक्टर ने उसका पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। जब युवक की लाश ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला तो पिता ने ठेला पर शव को लादा और ले गया।

मिली जानकारी के अनुसार कुंभराज थाना क्षेत्र में एक नितेश राव नामक युवक की संदेहास्पद मौत हो गयी। उसे जब अस्पताल ले जाया गया तो डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित किया। अस्पताल में पिता ने पोस्टमार्टम करने की डिमांड की तो डाॅक्टर साफ मुकर गए। जब बेटे का शव ले जाने के लिए पिता ने एंबुलेंस मांगी तो वह भी नहीं मिली।

मजबूर पिता ने पास से ही एक ठेला किराए पर लिया और शव को लादकर अपने घर ले गया। जब यह मामला सुर्खियों में आया तो अगले ही दिन युवक का पोस्टमार्टम किया गया। डाॅक्टर से इस बारे में जब पूछताछ की गयी तो उसने कहा कि युवक का शव देरी से लाया गया था इसलिए पोस्टमार्टम नहीं किया गया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023