अच्छी पहल | राजधानी रायपुर में महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन नम्बर प्रारंभ; मोबाइल नंबर 9301953294 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाइए

रायपुर: श्रममंत्री शिव कुमार डहरिया ने बुधवार को नगर पालिक निगम रायपुर महापौर कार्यालय में ‘महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन‘ नम्बर का शुभारंभ किया। डहरिया ने इस मौके पर मेम्बर आफ काउंसिल के सदस्य सुन्दर जोगी के कक्ष का भी विधिपूर्वक उद्घाटन किया।

अब रायपुर निगम क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 9301953294 पर नाली सफाई, रोड़ सफाई सहित स्वच्छता संबंधी समस्याओं के बारे में अपने शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा साफ-सफाई के लिए अपना सुझाव भी दे सकते हैं।

महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन नम्बर प्रारंभ करते ही नगरवासियों का शिकायत एवं सुझाव आना शुरू हो गए हैं। कालीबाड़ी की रीतू वर्मा ने फोन कर मोहल्ले में नियमित रोड़ सफाई कराने की शिकायत दर्ज की। मंत्री डहरिया ने फोन पर रीतू वर्मा की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैजनाथ पारा मौलाना अब्दूल रउफ वार्ड से नईम रजा़ नम्मो ने महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन नंबर शुभारंभ करने के लिए महापौर और नगरीय प्रशासन मंत्री सहित राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने नियमित साफ-सफाई करने का भी सुझाव दिया।

सिविल लाइन की मानसी और डगनिया के अभिषेक ने हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर नाली सफाई की शिकायत दर्ज कराई। मंत्री डहरिया ने मानसी और अभिषेक को शीघ्र ही नाली सफाई कराने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही शिकायतें आना भी शुरू हो गया है। महापौर एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में और त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजधानीवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए महापौर स्वच्छता हेल्प लाइन नम्बर शुरू किया गया है। महापौर ढेबर स्वच्छता हेल्प लाइन नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का नियमित रूप से माॅनीटरिंग एवं निराकरण करेंगे। साथ ही शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण की स्थिति के संबंध में समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे सहित मेम्बर आफ काउंसिल के सभी सदस्य, पार्षद और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

खबर को शेयर करें