बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। दरअसल, बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में कार्यरत संतोष कौशिक नाम के कर्मचारी ने बुधवार को बंगले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
संतोष के परिजनों ने मामले को लेकर जोगी परिवार के ऊपर आरोप लगाया है। मृतक संतोष कौशिक के बड़े भाई कृष्ण कुमार कौशिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने भाई की खुदकुशी के लिए अजीत और अमित जोगी को जवाबदेह ठहराया है। कृष्ण कुमार का कहना है कि उसके भाई मृतक संतोष कौशिक को चांदी की केतली चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। इससे प्रताड़ित होकर संतोष ने खुदकुशी कर ली। मामले में बिलासपुर एएसपी ओपी शर्मा का कहना है कि अजीत जोगी और अमित जोगी के खिलाफ 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।