रायपुर। आज राजधानी रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22 वीं बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएस योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम एवं इन राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव तथा केन्द्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।
एक दिवसीय बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में सुरक्षा, उद्योग और ऊर्जा आदि से जुड़े मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि अपने विचार एवं अनुभव साझा करेंगे। साथ ही प्रदेश की नक्सल समस्याओं पर भी गृहमंत्री के साथ चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्र परिषद के उपाध्यक्ष हैं।