रायपुर। 24 घंटे में एससी-एसटी हॉस्टल में रैगिंग के 2 मामले सामने आने के बाद रायपुर जिला कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षकों की बैठक ली।
हॉस्टलों में बढ़ते रैगिंग के मामलों को देखते हुए इस बैठक में रैंगिग नियंत्रण को लेकर विमर्श किया जाएगा। तथा प्रशासन के द्वारा हॉस्टल अधीक्षकों को उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
बता दें कि पहली बार हॉस्टल के लिए एन्टी रैगिंग सेल का गठन किया जाएगा। यह बैठक रायपुर कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस भवन में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी हॉस्टल के अधीक्षकों को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।