रायपुर: नाबालिग से यौन प्रताड़ना के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निज सचिव ओपी गुप्ता को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि ओपी गुप्ता पिछले सात दिनों से न्यायिक हिरासत में है।
आरोपी ओपी गुप्ता को एडीजे राधिका सैनी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोप है कि आरोपी ने लड़की को शादी का प्रलोभन दिया था एवं उसे पत्नी का दर्जा देने की बात कहकर लगातार 3 साल से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर वह उसे डरा-धमका कर शांत करा देता था।
पीड़िता ने ओपी गुप्ता खिलाफ 3 साल से शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और रायपुर पुलिस ने आरोपी के आवास से गिरफ़्तार किया। बता दें कि ओपी गुप्ता पूर्व सीएम रमन सिंह के निज सचिव थे।