फारूक मेमन
गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों में इन दिनों प्रशासन जुटा हुआ है। आज जिला के समस्त सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर बैठक लेकर उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्रों पर पहुंच कर समस्त व्यवस्थाओं का समुचित जायजा ले किसी भी चीज की कोई कमी ना हो मतदाताओं को मतदान करने में कोई दिक्कत या परेशानी ना हो साथ मतदान का प्रतिशत पूर्व की अपेक्षा अधिक हो जिसके लिए यथासंभव चुनाव तिथि का प्रचार-प्रसार व्यापक रुप से किया जाए जिससे कि मतदाता अधिक से अधिक जागरुक होकर मतदान कर सके आज की इस बैठक में विशेष रूप से कमिश्नर जीआर चुरेंद्र जिलाधीश श्याम धावडे जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लागे मौजूद थे।
इस मौके पर सभी ने त्रिस्तरीय पंचायती राज के समुचित मतदान की प्रक्रियाओं को लेकर व्यापक चर्चा किया तथा शांतिपूर्ण निष्पक्ष और निर्भय पूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिये निर्देशित किया।
त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव प्रक्रियाओं के बीच आज रायपुर के कमिश्नर जीआर सुरेंद्र गरियाबंद जिलाधीश श्याम धावडे गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लागे के साथ जिला के 57 सेक्टरों के 57 प्रभारियों को जिला पंचायत में आमंत्रित कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि समस्त सेक्टर प्रभारी अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का समुचित निरीक्षण करें जहां पर पानी बिजली हवा मतदान स्थल की समुचित साफ-सफाई व मतदान दलों के पहुंचने में कोई दिक्कत हुआ परेशानी ना हो सड़के वगैरा दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर यह भी बात सामने आई कि यथासंभव सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के 1 दिन पहले रात रुक कर सारी व्यवस्थाओं को समुचित जायजा लें और प्रति 2 घंटे में अपने द्वारा लिए गए जायजा की रिपोर्ट भेजें। मतदान के दिन अधिक सक्रियता से कार्य करें और हर 2 घंटे में मतदान के प्रतिशत की समुचित जानकारी समय-समय पर देवें इस अवसर पर सेक्टर प्रभारियों ने अपनी क्षेत्रों की समस्याओं की विस्तृत जानकारी कमिश्नरजी आर चुरेंद्र जिलाधीश श्याम धावडे को दी जहां पर उनके शंकाओं का समाधान भी किया गया इस अवसर पर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र एवं जिलाधीश श्याम धावडे ने सभी सेक्टर प्रभारियों से कहा कि यह कोई पहला चुनाव नहीं है आप लोग लगातार चुनाव को संपन्न कराते आ रहे हैं और नियम प्रक्रिया की सारी जानकारी आप लोगों को है उस हिसाब से आपको कार्य करना है चुनाव हर स्थिति में निष्पक्ष स्वतंत्र व निर्भय को इसकी पूरी व्यवस्था समुचित ढंग से किया जाना चाहिए कोई दिक्कत परेशानी आती है तो आप तत्काल निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित अधिकारी व सीधे तौर पर उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं संपर्क कर सकते हैं।