कलेक्टर डॉ. संजय अलंग की मानवीय पहल, सी.एम. भूपेश बघेल ने की प्रशंसा

रायपुर:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के मानवीय पहल पर प्रशंसा की. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि आपने जेल में रह रही बच्ची को स्कूल में एडमिशन दिलाकर बहुत नेक काम किया है. ऐसे संवेदनशील कार्यों से प्रशासन की छवि जनता के बीच बेहतर बनती है. जरूरतमंद लोगों की सहायता करना शासन और प्रशासन की प्राथमिकता है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में कहा की जेल प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन बधाई का पात्र है। आखिर हम सब जनता के ही तो सेवक हैं। ऐसे कदमों से जनता का सरकार और प्रशासन पर विश्वास और बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल बिलासपुर में पिता के साथ 6 साल से बच्ची रह रही थी, जिसको कलेक्टर डॉ. अलंग की पहल पर शहर के एक बड़े स्कूल ने दाखिला दिया है। स्कूल प्रबंधन ने खुशी को 12वीं तक हॉस्टल और शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही है। प्रशासन द्वारा जेल में रह रहे ऐसे ही अन्य कैदियों के बच्चों का भी दाखिला स्कूलों में कराने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें :-  सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, अगले आदेश तक सेवा बहाल न करने का भी निर्देश - विस्तृत जानकारी पढिये यहां
खबर को शेयर करें