जगदलपुर। बस्तर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया। वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह में 17 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगे। परेड का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक, नक्सल आॅपरेशन आदित्य पांडे करेंगे। पुलिस उप अधीक्षक बस्तर भावेश समरथ सेकेण्ड परेड कमाण्डर होंगे। परेड में 8 सशस्त्र प्लाटून और 9 शस्त्र रहित प्लाटून शामिल होंगे। इसके अलावा विद्याज्योति स्कूल, ज्ञानोदय स्कूल, एमएलबी क्रमांक 1, विद्यापति, डी.पी.एस., दीप्ती कान्वेट, उच्चतर माध्यमिक शाला धरमपुरा और डिमरापाल के बच्चें देशभक्तिपूर्णं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज पी., कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण मैदान पर मौजूद थे।