रायपुर :
राजधानी के मरीन ड्राइव यानि तेलीबांधा तालाब में आज सुबह 11 बजे एक अनजान लड़की की डूबकर मौत होने की ख़बर है. रायपुर पुलिस के मुताबिक अभी मृतिका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतिका की आयु 18 वर्ष के आसपास होना बताया जा रहा है.
आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच मरीन ड्राइव में टहल रहे लोगों ने तालाब में एक लड़की की लाश तैरते हुये देखा. लाश मिलने ख़बर फैलते ही भारी संख्या में भीड़ इक्क्ठा हो गयी. फिर स्थानीय लोगो ने ही यह जानकारी तेलीबांधा थाने में दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और किसी तरह शव को गहरे पानी से निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को पीएम के लिए मेकाहारा भेज दिया है. मृतिका के सिनाख्त की भी कोशिश की जा रही है.