पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर आज अभ्यर्थियों ने राजधानी में किया प्रदर्शन | विधानसभा घेराव की कोशिश

रायपुर:

पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर आज अभ्यर्थियों ने राजधानी में प्रदर्शन किया। हालांकि ये अभ्यर्थी विधानसभा घेराव की कोशिश में थे, लेकिन ईदगाह भाटा से मार्च करते हुये निकले इन अभ्यर्थियों को सप्रे शाला के पास ही रोक लिया गया। रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग के संबंध में शासन के नाम एक ज्ञापन भी सौपा गया है। आवेदकों ने कहा हैं कि जब तक सरकार इनकी मांग पूरी नहीं करेगी तब तक ये सभी इसी तरह धरना स्थल पर बैठे रहेंगे। साथ ही आवेदकों ने शासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो ये इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के बाहर धरना देंगे, जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी।

ये भी पढ़ें :-  मवेशी मुक्त सड़क : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, रोडमैप और क्रियान्वयन को लेकर मांगा जवाब
खबर को शेयर करें