रायपुर:
कांग्रेस नेता पप्पू फरिश्ता ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार फिरोज सिद्दीकी पर कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पप्पू ने शनिवार को मीडिया के सामने फिरोज के चचेरे भाई नईम के साथ बातचीत की ऑडियो जारी करते हुए कहा कि वह मेरे माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाह रहा था। ताकि वह सरकार के लोगों को ब्लैकमेल कर सके।
28 जुलाई को हुई बातचीत के आधार पर पप्पू ने कहा कि जग्गी हत्याकांड का मुख्य आरोपी फिरोज सिद्दीकी सुप्रीम कोर्ट से अभी जमानत पर है। कोर्ट ने उसे इसी आधार पर जमानत दी है कि वह अपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा। लेकिन वह लगातार गलत कामों से ब्लैकमेल करता रहा है। उन्होंने बताया कि वह सरकार गिराने की साजिश रच रहा है उसमें कुछ मीडिया के लोग भी मदद कर रहे हैं। पप्पू ने इस मामले में सरकार से अलग से कार्रवाई करने की मांग की है। एक अन्य मामले में पप्पू की शिकायत पर फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।