बस्तर के दंडावी माड़िया नृत्य को देखकर राहुल खुद को रोक नहीं सके – नर्तक दल के साथ खूब थिरके : देखिये विडियो

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मंच पर पहुंच गए और नाचने लगे. महोत्सव में बस्तर के आदिवासियों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा दंडावी माड़िया नृत्य देखकर राहुल खुद को रोक नहीं सके और मंच पर पहुँच गए. राहुल गांधी को जाते देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ मंच पर पहुंचे.

राहुल ने गले में मांदर पहना और सिर पर माड़वी गौर सींग पहन कर नर्तक दल के साथ खूब थिरके. उन्हें देखकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और आदिवासी नेता व मंत्री कवासी लखमा भी मांदर बजाते हुए नाचने लगे. वहीं सीएम भूपेश बघेल भी खुद को रोक नहीं सके और वे भी मांदर पर थाप लगाने लगे.

देखिये विडियो :-

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) की फर्जी ब्रांच संचालित होने का हुआ खुलासा ; पढ़िए पूरी खबर यहाँ …
खबर को शेयर करें