रायपुर। राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पाण्डेय की गाड़ी का रायपुर-बिलासपुर हाइवे में धनेली के पास एक्सीडेंट हो गया। हालांकि इस सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। दरअसल सांसद की गाड़ी को ट्रक ने साइड से जोरदार टक्कर मार दी।
सांसद पाण्डेय ने बताया कि ईश्वर की कृपा है कि उन्हें किसी भी तरह से कोई चोट नहीं आई है। वहीं उनके गन मैन और वाहन चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित है, जिस तरह से ये हादसा हुआ और गाड़ी को जो क्षति पहुँची उससे अंदाजा लगाया जा सकता है है कि यह दुर्घटना कितनी बड़ी हो सकती थी।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने सांसद पाण्डेय को वहाँ से निकाला और उन्हें रवाना किया। जबकि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। सांसद पाण्डेय की कार अभी बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में खड़ी है, वहीं पाण्डेय इस वक्त बीजेपी की बैठक शामिल हैं।