भिलाई। एक आयुर्वेदिक डॉक्टर का शुक्रवार को शव उनके ही क्लीनिक में मिला है। पुलिस को शंका है कि डॉक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज या हार्टअटैक से हुई है। एफएसएल अधिकारी डॉक्टर के आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं।
यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है, पुलिस के मुताबिक, राधिका नगर निवासी डॉ. जीके वर्मा जिनका सुपेला में क्लीनिक है। बेटे रवि ने पुलिस को बताया कि वह 10 दिन पहले दोस्तों के साथ गोवा गया था। गुरुवार रात करीब 9 बजे लौटा तो पता चला कि दोपहर से पिता घर नहीं आए हैं। वहीं शाम 7 बजे क्लीनिक में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी फोन पर सूचना दी थी कि पिता क्लीनिक नहीं पहुंचे। कर्मचारियों को घर जाने का बोल दिया था। रात को घर लौटने के बाद पिता से मिलने के लिए क्लीनिक गया था। देर रात गोवा से लौटने के बाद डॉक्टर का बेटा उनसे मिलने के लिए क्लीनिक पर गया था।
इस मामले में सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि- ‘डॉक्टर की नेचुरल डेथ हुई है। संभवत: ब्रेन हेमरेज या हार्ट अटैक से मौत हुई है। प्राथमिक तौर पर शव के पास फैले खून से हत्या की शंका लग रही थी। लेकिन जांच करने पर स्थिति स्पष्ट हो गई।’