भिलाई। देना बैंक के एटीएम में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे करने के बाद गैस कटर से काटने का भी प्रयास किया है।
यह घटना भिलाई शहर में न्यू खुर्सीपार स्थित देना बैंक के एटीएम की है। चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया। हालांकि चोर अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। चोरों मे सीसीटीवी कैमरे पर काला स्प्रे किया ताकि विडियो न मिल सके। सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।