राजधानी में 18.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज : रायपुर समेत 6 जिलों में 24 घंटे से बरसात जारी

रायपुर:

छत्तीसगढ़ में मॉनसून तकरीबन लौटने को है। इस बीच बुधवार सुबह तेज बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा। देर रात से ही काले बादल जमकर बरसे। सुबह सड़कों पर इसका असर भी देखने को मिला। राजधानी रायपुर की निचली बस्तियों और कुछ मुख्य सड़कों पर पानी भर चुका था। एकात्म परिसर के पास हुए जल भराव की वजह से बहुत से राहगीरों की गाड़ियों में पानी जाने की वजह से उन्हें परेशानी हुई।

मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 24 घंटों के भीतर रायपुर में 21.0 मिलीमीटर, पेंड्रा रोड में 44.7 मिलीमीटर, अंबिकापुर में 18.6 मिलीमीटर,  बिलासपुर में 9.9 मिलीमीटर और राजनांदगांव में 8.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। रायपुर के माना स्थित एयरपोर्ट में 18.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :-  VIDEO - 21 सितंबर को छत्‍तीसगढ़ बंद: प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष ने किया आह्वान, जानिये.. पूरा मामला
खबर को शेयर करें