राजनांदगांव में 2 युवकों की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम!

राजनादगांव। जिले के कन्हारपुरी लखोली बाईपास पर फ्लाईओवर के नीचे दो युवकों की लाश मिली है। पुरानी रंजिश के कारण हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में धारदार हथियार, लाठी, डंडे तथा स्टंप का इस्तेमाल किया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों की पहचान राजेश साहू एव राजू उर्फ नयन सारू लखोली के रूप में की गई है। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि- ‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदले की भावना से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस सभी एंगल्स पर जांच कर रही है।’

खबर को शेयर करें