राज्य युवा महोत्सव : गरियाबंद ने जीते 7 पुरस्कार

फारूक मेमन
गरियाबंद।
राजधानी रायपुर में आयोजित 12 से 14 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में गरियाबंद के कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अलग-अलग विधाओं में जिले के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए कुल 7 पुरस्कार हासिल किये।

वहीं 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जिले के किशोर नायक ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिला खेल अधिकारी दीनु पटेल ने बताया कि राऊत नाचा, भौंरा चालन और चित्रकला में जिले के प्रतिभागी में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं लोकगीत, भौंरा चालन व फुगड़ी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ज्ञात है कि इस महोत्सव में जिले के 15 से 40 एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग केे 225 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें :-  CHHATTISGARH | इस 91 वर्षीय बुजुर्ग ने पेश की अद्भुत मिसाल - अस्पताल बनाने के लिए की जमीन दान देने की पेशकश
खबर को शेयर करें