रायपुर:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भी अब महानगरों की तर्ज़ पर कम्फ़र्ट जोन बनाया गया है. अब यात्री इसमें आकर अपनी थकान मिटायेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट में ह्यूमन केयर इंटरनेशनल ने एसएचए के अंदर मालिश की तीन कुर्सियां लगाई गई हैं.
कम्फ़र्ट जोन का उद्घाटन करते हुए एयरपोर्ट एटीसी राकेश साय ने बताया कि मसाज़ की तीन कुर्सियां मंगवाई गई हैं. इन्हें चाइल्ड रूम के पास रखा गया है, जिससे परिजन अपने बच्चों को वहां रखकर रिलैक्स कर सकते हैं इसके लिए नोमिनल चार्जेस देने होंगे.
उन्होंने कहा की एयरपोर्ट पर देश विदेश से भी यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में अब रायपुर एयरपोर्ट यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रिलैक्स और फ़्लाई फ़ॉर कॉन्सेप्ट के तहत कुर्सियां रखी हैं. जिसमें उसका चार्ज पे कर यात्री लाभ ले सकते हैं. आने वाले समय में एयरपोर्ट में मॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.