रायपुर: राजधानी के डूमरतराई के शराब दुकान में हुए लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से नगदी और ज्वेलरी भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों ने 2 फरवारी की देर रात लॉकर तोड़कर 27 लाख 70 हजार रुपये चोरी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, इस दौरान तीन युवकों ने शराब दुकान में चोरी करना स्वीकारा।
पुलिस ने तीनों के पास से 14 लाख रुपये नगद और ज्वेलरी बरामद किया है। तीनों के नाम अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जल्द ही मीडिया के सामने मामले का खुलासा करेगी।