रमेश गुप्ता
रायपुर। पुलिस ने नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य चोरी के सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह मामला डी.डी. नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चोरी के आरोप में लक्ष्मीकान्त साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की चोर बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, टायटन की लेडिस घड़ी 01 नग एवं नगदी कीमत लगभग 1,34,500 रूपये बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना डी0डी0 नगर में धारा 457, 380 भादविं. के तहत अपराध पंजीबद्ध है।