रायपुर : मेडिकल स्टोर से कर्मचारी ने किया 36 लाख का गबन, अपराध दर्ज

रायपुर : राजधानी के एक मेडिकल स्टोर में 36 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत शिवम हॉस्पिटल के संचालक ने केयर टेकर के खिलाफ पुलिस से की है।

यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोर का है, जहां शिवम हॉस्पिटल के संचालक डॉ नवीन सिंह ने शिकायत में कहा है कि कुशालपुर चौक स्थित उनके हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर भी संचालित किया जाता है। मेडिकल स्टोर के संचालन के लिए ईश्वर चेलक नाम के एक व्यक्ति को उन्होंने काम पर रखा था जो कि मेडिकल स्टोर का 36,36,257 रुपये का गबन कर फरार हो गया है।

उन्होंने शिकायत में कहा है कि उनको इतनी बड़ी रकम के गबन किये जाने की जानकारी एकाउंट डिपार्टमेंट द्वारा कंप्युटर में दर्ज हिसाब और चेलक द्वारा दिये गए पैसों के हिसाब से हुई। आरोपी केयर टेकर ने गड़बड़ी स्वीकार करते हुए मार्च 2020 तक पूरी रकम लौटाने का आश्वासन दिया था लेकिन 24 जनवरी से वह लापता है। इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने गबन का अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें :-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से फेसबुक में बनाई फर्जी आईडी - आरोपी को रायपुर पुलिस ने राजस्थान से दबोचा
खबर को शेयर करें