रायपुर : रायपुर जिले में कड़ाके की ठंड एवं बारिश होने के कारण स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित की गई है. छात्र -छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर जिले के समस्त विद्यालय जिसमें शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त एवं मदरसा विद्यालयों को बंद करते हुए 3 एवं 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है.
यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा इन दिनों में संचालित कक्षा नौवीं एवं दसवीं की परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी.