जगदलपुर। 15 जनवरी को मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 15 जनवरी को सुबह 11:30 बजे जगदलपुर के मिशन कम्पाउंड ग्राउण्ड में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर और सभापति के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।
इस मौके पर बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डाॅ. शिव डहरिया, अमरजीत सिंह भगत, कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, निवर्तमान महापौर जतीन जायसवाल, निवर्तमान सभापति शेषनारायण तिवारी मौजूद रहेंगे।