नई दिल्ली: भारतीय नागरिकों की रक्षा और मदद के लिए तैयार रहने वाली सेना ने मदद की एक और नई मिसाल कायम की है. सेना की दो महिला डॉक्टर्स ने ट्रेन में एक गर्भवती महिला की समय से पहले डिलीवरी कराई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों डॉक्टर्स की सराहना की.
दरअसल हावड़ा ट्रेन में एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हो गई. इत्तेफाक से उसी ट्रेन में भारतीय सेना के 172 मिलिट्री हॉस्पिटल की दो महिला डॉक्टर्स कैप्टन ललिता और कैप्टन अमरदीप ने महिला की डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ट्रेन धीमी रफ्तार से चल रही थी और अगला स्टेशन भी दूरी पर था. मौके की नजाकत को देखते हुए सेना की दोनों डॉक्टर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए महिला की डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद दोनों डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीर को भी शेयर किया.
वहीं सोशल मीडिया पर सेना की इन दोनों महिला डॉक्टर्स की खूब तारीफ हो रही है. लोगों ने डॉक्टर्स के इस काम की खूब तारीफ की साथ ही उनका फोटो को लोगों ने जमकर शेयर भी किया.