हनी ट्रैप | गृह मंत्री बोले छत्तीसगढ़ में किसी का भी नाम सामने आए, बख्शा नहीं जाएगा: जांच में मध्यप्रदेश पुलिस को हमारा पूरा सहयोग; देखिये VIDEO

गरियाबंद:

फारूख मेमन

भोपाल हनी ट्रैप मामले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ने की खबरों के बीच सुबे के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मामले में पूरा सहयोग भोपाल पुलिस को करने की बात कही है उन्होंने कहा है अगर छत्तीसगढ़ से तार जुड़ेंगे तो पुलिस कार्यवाही करेगी और हम लोग किसी भी प्रकार का रोक नहीं लगाएंगे अगर मध्य प्रदेश की पुलिस यहां आती है और जांच करती है तो हमारा विभाग पूरी तरह सहयोग करेगा, उन्होंने कहा जिसका भी नाम आएगा पुलिस और कानून अपना पूरा काम करेगी कहीं पर भी रोक लगाने वाली कोई बात नहीं आएंगी

भोपाल से खबरें आ रही है हनी ट्रैप मामले में तार छत्तीसगढ़ से जुड़ते नजर आ रहे हैं कुछ लोगों के नाम मिलने की भी बातें कही जा रही है हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है फिर भी उड़ती खबर के आधार पर सवाल जवाब प्रारंभ हो गए हैं

गरियाबंद पहुंचे गृह मंत्री से भी मामले में उनकी प्रतिक्रिया ली गई उन्होंने साफ कहा छत्तीसगढ़ में किसी को बख्शा नहीं जाएगा जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा छत्तीसगढ़ पुलिस भोपाल पुलिस के आने पर यहां उसकी मदद करेगी जांच में किसी का भी नाम सामने आए किसी तरह की कोताही जांच में नहीं बढ़ती जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस भी अपनी ओर से जांच के लिए पूरा सहयोग देगी कानून अपना काम करेगा दोषी बक्से नहीं जाएंगे..

खबर को शेयर करें