रायपुर:
फ़िरोज़ सिद्दीकी केस में पुलिस द्वारा जाँच के दौरान एडवांस डिजिटल सॉफ्टवेर के इस्तेमाल करने की बात सामने आई है।आरोपियों से जब्त लैपटॉप, टैब और मोबाइल की जांच में कई महंगे सॉफ्टवेयर मिले हैं। इनका उपयोग वे स्टिंग करने में करते थे। इनमें कुछ सॉफ्टवेयर अमेरिकन और यूरोपियन कंपनी के हैं।
इनमें अंधेरे में भी दिन के उजाले जैसा वीडियो बनता है। साफ्टवेयर इतना एडवांस है कि सामने वाले को भनक तक नहीं लगती कि उनका स्टिंग हो रहा या वीडियो बन रहा है। इसी वजह से बड़े और रसूखदारों को पता नहीं चला और उनका स्टिंग हो गया।
पुलिस भी इतने एडवांस ओर महंगे सॉफ्टवेयर को देखकर हैरान है। आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की जा रही है। उसमें डिलीट डाटा रिकवर किया जाएगा। इंस्पेक्टर मोहसिन खान ने बताया कि सोमवार को फिरोज की पुलिस रिमांड खत्म हुई है। दोनों भाइयों को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से जांच के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं, जिसकी तस्दीक की जा रही है।